अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Tuesday, 16 August 2011

SCHOOL STUDENTS WITH ANNA


Students in Anna Movementसिरसा। अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही फैली भारी संख्या में उनके समर्थक व स्कूल के बच्चे 15 अगस्त के बाद आज स्कूल की कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरने लगे। जो सड़कों पर नहीं उतर पाए उन्होंने इंटरनेट के जरिए अपने गुस्से और अन्ना के प्रति समर्थन का इजहार किया। अन्ना के समर्थन में अनेक पार्टियां, समाजसेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों समेत सडकों पर उतर आए।

स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय झंडे हाथ में लेकर अन्ना के समर्थन में नारेबाजी की। झंडे फहराते हुए पूरे सिरसा के बाजारों में मार्च किया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक व अध्यापक भी मार्च कर रहे थे। विभिन्न बाजारों में मार्च के बाद बच्चों के साथ अभिभावकों व अध्यापकों ने अन्ना के समर्थन में व सरकार की कार्यवाही के विरोध में राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदाल को ज्ञापन सौंपा।

बाबा प्रभाकर दिल्ली वाले ने भी अन्ना के समर्थन में शहीद भक्त सिंह चौक में धरना प्रदर्शन किया। दिल्ली से सत्संग के लिए आए बाबा प्रभाकर ने भी अन्ना के समर्थन में आवाज बुलंद की। समाजसेवी संस्था स्पोर्टस युवा क्लब के प्रधान भुपिंद्र विर्क ने भी अन्ना हजारे के समर्थन में सरकार की कार्यवाही की निंदा की। उन्होने कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा अन्ना को न्याय न दिलाए गया तो सड़क स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Followers