स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय झंडे हाथ में लेकर अन्ना के समर्थन में नारेबाजी की। झंडे फहराते हुए पूरे सिरसा के बाजारों में मार्च किया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक व अध्यापक भी मार्च कर रहे थे। विभिन्न बाजारों में मार्च के बाद बच्चों के साथ अभिभावकों व अध्यापकों ने अन्ना के समर्थन में व सरकार की कार्यवाही के विरोध में राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदाल को ज्ञापन सौंपा।
बाबा प्रभाकर दिल्ली वाले ने भी अन्ना के समर्थन में शहीद भक्त सिंह चौक में धरना प्रदर्शन किया। दिल्ली से सत्संग के लिए आए बाबा प्रभाकर ने भी अन्ना के समर्थन में आवाज बुलंद की। समाजसेवी संस्था स्पोर्टस युवा क्लब के प्रधान भुपिंद्र विर्क ने भी अन्ना हजारे के समर्थन में सरकार की कार्यवाही की निंदा की। उन्होने कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा अन्ना को न्याय न दिलाए गया तो सड़क स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।