नई दिल्ली। अन्ना के अनशन और जनलोकपाल पर बात करते हुए संसद की स्थायी समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अन्ना हजारे की 30 अगस्त की समयसीमा तक कोई भी बिल नहीं बन सकता है। क्योंकि एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें लंबा समय लगता है।
संसद की स्थायी समिति एक तरह से मिनी-पार्लियामेंट होती है जिसमें आंतरिक विवाद सामूहिक रूप से हल किए जाते हैं। सरकार भी चाहती है कि सशक्त लोकपाल बिल सामने आये और देश को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिले।
गौरतलब है कि अन्ना ने सरकार को 30 अगस्त तक की डेडलाइन दी है। अन्ना ने कहा है कि हर हालत में 30 तारीख तक जनलोकपाल बिल को सरकार को अमल में लाना ही होगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि उनकी सरकार मजबूत और प्रभावी लोकपाल बिल लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिल लाने की प्रकिया में वक्त लगता है।