नई दिल्ली । समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में जहां सैकड़ो लोग हिरासत में लिये गये हैं वहीं मशहूर कवि कुमार विश्वास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, शांति भूषण, मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया गया था। अभी कुछ देर पहले अन्ना को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। उन्हें 7 दिन तक के लिए जेल भेजा गया है।
गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने कहा था कि वो अगर गिरफ्तार भी होते हैं तो अनशन उनका जारी रहेगा। चाहे उन्हें जेल ही क्यों ना भेज दिया जाये। गौरतलब है कि रविवार को अन्ना के अनशन की मंजूरी नहीं दी। उसने जेपी पार्क में धारा 144 लगा दी है जिसके चलते अगर अन्ना अनशन करते तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।
जबकि इसके उलट अन्ना की टीम अन्ना के अनशन पर आमदा थी। उसका कहना था कि कुछ भी हो जाये अन्ना का अनशन नहीं टलेगा। अगर हमें गिरफ्तार किया जाता है तो हम जेल में अनशन करेगें। गौरतलब है कि अन्ना के अंडरटेकिंग को पुलिस ने खाऱिज कर दी थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब अगर अनशन होता है तो ये गैरकानूनी होगा। जिसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अरविंद केजरीवाल ने भी आवाम से गुजारिंश की थी कि अगर वो लोग गिरफ्तार हो भी जाते हैं तो जनता को अपना आंदोलन नहीं रोकना होगा।