अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Friday, 26 August 2011

DEHLI POLICE SUBMIT'S ANNA'S FAST REPRT TO HOME MINISTRY

नई दिल्ली। अन्ना हजारे के अनशन पर सरकार की भृकुटियां तिकछी होती जा रही है। अब लड़ाई भ्रष्टाचार बनाम सरकार ना होकर अन्ना बनाम सरकार हो गई है। लेकिन अभी भी ये सवाल सबके दिमाग में कौंध रहा है है कि आखिर अन्ना का अनशन टूटेगा कब।

वहीं इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान पर चल रहे अन्ना के अनशन के खिलाफ अपनी रिपार्ट गृह मंत्रालय के पास भैजी है जिसमें उसने अन्ना टीम पर नियमों के उल्लघंन का आरोप लगाया है।


दिल्ली पुलिस ने कहा कि टीम अन्ना ने रामलीला मैदान के मंच से भड़काऊ भाषण दिए, सरकारी डॉक्टर को अन्ना के स्वास्थ्य की जांच नहीं करने दी और रात दस बजे के बाद भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जिसकी सख्त मनाही थी।

आपको बता दें कि बुधावर दे रात ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी कि लग रहा था कि दिल्ली पुलिस देर रात अन्ना को रामलीला मैदान से जबरदस्ती उठा सकती है। इसलिए रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अनशन वाला इतिहास दोहाराया ना जाये इसलिए अन्ना ने देर रात जनता को संबोधित किया था जिसके चलते उसने लाउडस्पीकर का प्रयोग किया था।

Followers