तीन मुद्दों पर रहा मतभेद कायम
कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद के घर टीम अन्ना के सदस्यों और सरकार के बीच बैठक दिन में बैठक हुई।
बैठक के बाद टीम अन्ना के अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन मुद्दों पर गतिरोध बरकरार है, यद्यपि बातचीत सही दिशा में रही। उन्होंने कहा कि अभी सर्वदलीय बैठक होनी है, जिसके बाद बातचीत का दौर जारी रहेगा। इस बैठक में सरकार की ओर से सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा और संदीप दीक्षित शामिल थे, जबकि टीम अन्ना की तरफ से अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी थे।
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि जिन तीन मुद्दों, सिटीजन चार्टर, निचली अफसरशाही को लोकपाल के दायरे में लाने और प्रदेशों में लोकपाल के माध्यम से लोकायुक्त स्थापित करने पर सहमति नहीं बनी थी, उन पर आगे कोई कदम नहीं बढ़ा। इसके पहले दिन में हजारे ने इन तीन मुद्दों पर कायम रहते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका अनशन जारी रहेगा। अपने अनशन के नौंवे दिन हजारे ने कहा कि सरकार का आज भी भ्रष्टाचार को मिटाने का कोई इरादा नहीं हैं और वह इस संबंध में ईमानदारी से प्रयास भी नहीं कर रही है।
बैठक में जाने से पूर्व सलमान खुर्शीद ने संसद भवन में संवाददाताओं से बातचीत में अन्ना हजारे के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा कि लोकपाल विधेयक पारित करना तो जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है, अन्ना का अनशन खत्म करवाना।
उन्होंने हजारे के गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा कि अन्ना का अनशन जल्दी से जल्दी खत्म करने की जरूरत है। खुर्शीद ने कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक पारित करने की जरूरत को भी समझती है।
बैठक के बाद टीम अन्ना के अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन मुद्दों पर गतिरोध बरकरार है, यद्यपि बातचीत सही दिशा में रही। उन्होंने कहा कि अभी सर्वदलीय बैठक होनी है, जिसके बाद बातचीत का दौर जारी रहेगा। इस बैठक में सरकार की ओर से सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा और संदीप दीक्षित शामिल थे, जबकि टीम अन्ना की तरफ से अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी थे।
टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि जिन तीन मुद्दों, सिटीजन चार्टर, निचली अफसरशाही को लोकपाल के दायरे में लाने और प्रदेशों में लोकपाल के माध्यम से लोकायुक्त स्थापित करने पर सहमति नहीं बनी थी, उन पर आगे कोई कदम नहीं बढ़ा। इसके पहले दिन में हजारे ने इन तीन मुद्दों पर कायम रहते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका अनशन जारी रहेगा। अपने अनशन के नौंवे दिन हजारे ने कहा कि सरकार का आज भी भ्रष्टाचार को मिटाने का कोई इरादा नहीं हैं और वह इस संबंध में ईमानदारी से प्रयास भी नहीं कर रही है।
बैठक में जाने से पूर्व सलमान खुर्शीद ने संसद भवन में संवाददाताओं से बातचीत में अन्ना हजारे के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा कि लोकपाल विधेयक पारित करना तो जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है, अन्ना का अनशन खत्म करवाना।
उन्होंने हजारे के गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए कहा कि अन्ना का अनशन जल्दी से जल्दी खत्म करने की जरूरत है। खुर्शीद ने कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक पारित करने की जरूरत को भी समझती है।