अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Friday, 26 August 2011

janlokpal bill and civil society

अन्ना हजारे के अनशन का आज नौवां दिन है. सिविल सोसाइटी के सदस्य अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी के साथ नार्थ ब्लाक में अन्ना टीम और सरकार के बीच एक अहम बैठक हुई.
सरकार की तरफ से इस बैठक में सलमान खुर्शीद और प्रणब मुखर्जी शामिल थे. 1 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक के बाद यह खबर आई कि बातचीत बेनतीजा खत्म हो गई है.
बैठक के बाद कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘बैठक में अन्ना के अनशन तोड़ने पर बातचीत’ हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कल भी यह बातचीत जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे को समझने का प्रयास कर रहे हैं. हम अन्ना के स्वास्थ के लिए चिंतित हैं. हम प्रयास कर रहे हैं कि अन्ना अपना अनशन तोड़ दें.’
जबकि सिविल सोसाइटी के नुमाइंदों ने साफ कहा कि सरकार अपने कल के वाद से मुकर गई है. टीम के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि हम जहां परसों खड़े थे हम वापस वहीं खड़े हैं.
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया हमारा मतभेद किस तरह इस बिल को संसद में रखा जाये और इस बिल का कंटेंट क्या होना चाहिए इस पर था.
हमारी मांग स्टैंडिंग कमेटी में नहीं रखने की थी क्योंकि इसमें बहुत समय लगेगा. लेकिन आज इन्होंने तय किया है कि यह बिल स्टैंडिंग कमेटी में रखा जायेगा और संसद अपना समय लेगी.
 
केजरीवाल ने कहा, ‘कंटेंट पर वो कल तैयार थे आज उन्होंने कहा कि जनलोकपाल बिल टेबल नहीं किया जाएगा. एक नया बिल आयेगा जो बातें आपको डलवानी है इसमें डलवा लीजिए. संसद अपना समय लेगी. जितनी बातों पर कल सहमति बनी थी उन सभी बातों पर वो वापस चले गए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे पूछा कि अन्ना को हम वापस क्या कहें. तो उन्होंने कहा कि अन्ना जी अनशन करते रहना चाहें तो वो अनशन करते रहें ये हमारी समस्या नहीं है.’
इसके बाद सिविल सोसाइटी की तीसरी सदस्य किरण बेदी ने कहा, ‘कल ये सुन रहे थे और आज हमें सुना रहे थे. कल ये हमारी बातों का आदर कर रहे थे लेकिन आज इनकी बॉडीलैंग्वेज अगल थी.’

केजरीवाल ने कहा, ‘अन्ना टीम के यह पूछने पर कि क्या अब आप हमारे खिलाफ फोर्स इस्तेमाल करने वाले हैं तो उन्होंने कहा आप हमसे ऐसी बातें नहीं करें. सरकार के लोगों ने इसका जवाब देने से इंकार किया.’

Followers