अन्ना के अनशन का आज 10वां दिन, दिन में सरकार करेगी बातचीत
आज अन्ना हजारे के अनशन का 10 वां दिन है। जहां अन्ना की सेहत गिरती जा रही है, वहीं कल तीसरे दौर की सरकार और अन्ना टीम के बीच की बातचीत फेल हो गई है। ऐसा अन्ना टीम का कहना है जबकि सरकार ने कहा है कि हमारे बीच में सकारात्मक बातचीत हुई है, अभी भी हमारे बीच में कुछ मतभेद है लेकिन हम एक-दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
कल दो घंटे तक चली बैठक के बाद टीम अन्ना मे कहा कि सरकार का रवैया एकदम से बदला हुआ नजर आया। सरकार ने अन्ना टीम से बोला कि एक नया ड्राफ्ट वो पेश करेगें जिसमें आप अपनी बात डाल सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने अन्ना जी के बारे में कहा कि वो अपने अनशन के लिए जिम्मेदार होंगे। सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार का रवैया बेहद ही सख्त था।
जबकि सरकार की ओर से प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में ये तय हुआ है कि जो संसद के नियम के मुताबिक है वैसे ही नियम से बिल बनेगा। हम उन की सारी बात नहीं मान सकते हैं। मैनें और सर्वदलीय बैठक में सब ने अन्ना से अपील की है कि अन्ना अनशन तोड़ दें। मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर जरूर पेश किया गया है। फिलहाल खबर ये भी है कि सरकार एक बार आज फिर से अन्ना टीम बात करेगी। खबर आ रही है कि ये मीटिंग दोपहर के 12 बजे तक हो सकती है।