सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे के प्रस्तावित अनशन कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी हिस्सा लेंगे।
लोकसभा में पेश लोकपाल विधेयक की बजाय जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर हजारे आगामी 16 अगस्त से नई दिल्ली में अनशन शुरू करने पर अडे़ हुए हैं।
अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वकील एवं ग्लोबल डायलिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष के.के.सरचन्द्र बोस ने कहा है कि पश्चिम एशिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे के अभियान में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 25 प्रवासी भारतीय हजारे के अनशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हजारे और उनकी टीम को इस संघर्ष के लिए विदेशों में रहने वाले भारतीयों का पूरा समर्थन प्राप्त है।
बोस ने कहा कि भारत में दशकों से भ्रष्टाचार व्याप्त है और इससे निपटने की जरूरत है, इसके लिए भारतीय अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलों में मिश्र, लीबिया और ट्यूनीशिया जैसे देशों से सबक लेना चाहिए तथा नागरिक समाज की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए।
लोकसभा में पेश लोकपाल विधेयक की बजाय जन लोकपाल विधेयक लाने की मांग को लेकर हजारे आगामी 16 अगस्त से नई दिल्ली में अनशन शुरू करने पर अडे़ हुए हैं।
अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वकील एवं ग्लोबल डायलिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष के.के.सरचन्द्र बोस ने कहा है कि पश्चिम एशिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारे के अभियान में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 25 प्रवासी भारतीय हजारे के अनशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हजारे और उनकी टीम को इस संघर्ष के लिए विदेशों में रहने वाले भारतीयों का पूरा समर्थन प्राप्त है।
बोस ने कहा कि भारत में दशकों से भ्रष्टाचार व्याप्त है और इससे निपटने की जरूरत है, इसके लिए भारतीय अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलों में मिश्र, लीबिया और ट्यूनीशिया जैसे देशों से सबक लेना चाहिए तथा नागरिक समाज की आवाज को ध्यान से सुनना चाहिए।