अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Tuesday, 16 August 2011

DEHLI IS ARESTED WITH RAIN AND ANNAS SUPPOTERS

Anna's supporter and Rain hault traffic in Delhi
दिल्‍ली। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अन्‍ना हजारे के अनशन का असर दिल्‍ली की सड़कों पर नजर आ रहा है। आज सुबह दिल्‍ली पुलिस द्वारा अन्‍ना हजारे की गिरफ्तारी के बाद यहां लोग सड़कों पर उतर आए। सु‍बह से ही तेजी से हुई बारिश ने पहले से ही ट्रैफिक की स्‍पीड को स्‍लो कर दिया गया था। सुबह 7 बजे के बाद जब अनशन के लिए निकल रहे अन्‍ना हजारे को गिरफ्तार किया गया तो उनके स‍मर्थक उनके अनशन स्‍थल जेपी पार्क की ओर निकले।

अन्‍ना हजारे के समर्थन में लोग सड़कों पर हैं इस वजह से साउथ दिल्‍ली में मुंडका, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय, आईटीओ और छत्रसाल स्‍टेडियम के पास बवाना रोड पर सुबह से ही भारी जाम लगा हुआ है। दरअसल अन्‍ना हजारे को गिरफ्तार कर छत्रसाल स्‍टेडियम ले जाया गया। इसके बाद हजारों की संख्‍या में अन्‍ना हजारे के समर्थक छत्रसाल स्‍टेडियम की तरफ उमड़ पड़े। जिस वजह से स्‍टेडियम के आस-पास के इलाकों में सुबह से ही जाम लग गया जो दोपहर बाद भी जारी है।

इसके बाद‍ दिल्‍ली पुलिस अन्‍ना हजारे को छत्रपाल स्‍टेडियम से बवाना ले गई। इसके बाद उनके समर्थक उनके पीछे-पीछे सड़क पर पैदल मार्च करते हुए इस ओर पहुंचे। इसी वजह बवान के बाहर मुख्‍य रोड पर जाम लग गया। लोग गिरफ्तारी देने के लिए सड़कों पर आ रहे हैं। जिस वजह से पूरी दिल्‍ली में जाम के हालात पैदा हो गए हैं। इतना ही नहीं दिल्‍ली पुलिस ने राजधानी के 12 स्‍टेडियमों को जेल में तब्‍दील किया है। गिरफ्तारी के बाद लोगों को यहीं रखा जा रहा है। जिस वजह से ज्‍यादातर इलाकों में जाम लग रहा है।

जाम को हटाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। काम के सिलसिले में घर से निकलने वाले लोग जाम में फंसे हुए हैं। अन्‍ना के समर्थन में निकला यह जाम कब तक चलेगा अभी पता नहीं है। फिलहाल तेजी से दौड़ती दिल्‍ली की रफ्तार पर अन्‍ना के समर्थकों ने जाम लगा दिया है। या यूं कहें कि भ्रष्‍टाचार ने दिल्‍ली के कदम थाम दिए हैं।

Followers