अभी तो यह रिहर्सल है पूरी फिल्म १६ अगस्त को
नई दिल्ली। टीम ने अन्ना ने रविवार को जंतर-मंतर पर लोकपाल के खिलाफ चेतावनी प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों लोकपाल की प्रतियां जलाकर रोष जताया। टीम अन्ना ने कहा कि अभी तो यह रिहर्सल है पूरी फिल्म १६ अगस्त को दिखाई जाएगी। शाम ढले आयोजित प्रदर्शन में ब़ड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और वंदेमातरम का जयघोष कर रहे थे। जंतर-मंतर पर सैक़ड़ों लोग देशभक्ति गानों पर थिरकते नजर आए। प्रदर्शन में समाजसेवी अरविंद केजरीवाल, मुख्य सूचना आयुक्त शैलेश गांधी, मनीष सिसोदिया समेत ब़ड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
श्री गांधी ने संसद में पेश लोकपाल को भ्रष्टाचार को ब़ढ़ाने वाला करार दिया। उन्होंने मांग की है कि विधेयक पारित करने से पूर्व संशोधन की जाए। उन्होंने लोकपाल को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि ऐसा लोकपाल जिसमें शिकायतकर्ता को ही सजा देने का प्रावधान हो देश के लोगों को कैसे मान्य होगा।
समाजसेवी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में लोकपाल के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार को अभी वक्त है कि लोकपाल में अन्ना के जन लोकपाल की बातों को समाहित करे। उन्होंने कहा कि अन्ना के प्रस्तावित १६ अगस्त अनशन में देशभर से लोग शामिल होंगे। हालांकि अण्णा के विरोध में कई संगठनों के धरने-प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के क़ड़े बंदोबस्त किए थे।