नई दिल्ली। आखिरकार अब यह तय हो गया है कि अन्ना हजारे जंतर मंतर पर अनशन नहीं करेंगे। 16 अगस्त से अन्ना का आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान से परवान चढ़ेगा। उसी रामलीला मैदान से, जहां हाल में बाबा रामदेव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। अन्ना हजारे के 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन को रामलीला मैदान पर करने के लिए एमसीडी ने अनुमति दे दी है।
वैसे, अन्ना एंड टीम को अभी पुलिस से इजाजत मिलना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें रामलीला मैदान पर अनशन करने की इजाजत मिल सकती है। रविवार को जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे के करीबी अरविंद केजरीवाल ने कहा,'जंतर-मंतर पर पुलिस के इनकार के बाद अनशन के लिए हमने रामलीला मैदान पर अनुमति मांगी थी।गौरतलब है कि पिछली बार अप्रैल में जंतर मंतर पर अन्ना के समर्थन में दो लाख लोग जुट गए थे। 8 जून को जब अन्ना राजघाट पर एक दिन के अनशन पर बैठे, तो पांच हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ समर्थन में आ जुटी थी।