--गांधी पार्क में किया जाएगा अनशन
मधुबनी, संवाद सूत्र : गांधीवादी अन्ना हजारे द्वारा लोकपाल विधेयक को लेकर 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन का शहर के सभी वर्गो के लोगों ने पुरजोर समर्थन किया है। इसको लेकर शहर में आज जोरदार चर्चा थी। वरीय अधिवक्ता देवेन्द्र चौधरी उर्फ लाल बाबू ने अन्ना हजारे द्वारा अनशन किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। युवा समाजसेवी प्रशांत कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोके लगाने की दिशा में लोकपाल विधेयक की मांग देश हित में है। हजारे द्वारा अनशन का निर्णय सौ फीसदी जायज है। वहीं समाजसेवी राजू कुमार राज ने कहा कि अन्ना के अनशन को सरकार द्वारा दबाया जाना घातक साबित हो सकता है। सरकार को इसपर गौर करते हुए उनकी मांगों को लोकपाल विधेयक में शामिल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अन्ना के समर्थन में 16 अगस्त से स्टेशन चौक स्थित गांधी पार्क में अनशन शुरू किया जाएगा।
कालेजकर्मी राजेश कुमार ने कहा कि अन्ना द्वारा उठाया गया कदम देशहित में है। इससे देश की राजनीति में भारी परिवर्तन होगा। छात्र देवाशीष झा ने कहा कि प्रस्तावित लोकपाल विधेयक में संशोधन आवश्यक है। सरकार को अन्ना की बात मान लेनी चाहिए।