अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Saturday, 20 August 2011

5th days thoughts

पब्लिक का भारी सपोर्ट देख अन्ना हजारे ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। शनिवार को मंच पर आते ही अन्ना ने फिर दहाड़ा। अन्ना ने कहा कि इस देश के खजाने को चोरों से नहीं बल्कि भ्रष्टाचारी नेताओं से खतरा है। शाम को उन्होंने इस आंदोलन के पीछे आरएसएस का हाथ बताने वालों को पागलखाने भेजने की सलाह भी दे दी। उन्होंने कहा कि हम पर बेतुके आरोप लगाए जा रहे हैं।
वहीं टीम अन्ना के एक मेंबर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जुडिशरी अकाउंटिबिलिटी बिल भी जो जनता ड्राफ्ट करेगी , वह पारित होना चाहिए। टीम अन्ना ने लोगों से यह आह्वान भी किया कि वे अपने-अपने इलाके के सांसदों पर इस बात का दबाव बनाएं कि वे संसद में जनलोकपाल बिल का समर्थन करें।

शनिवार को रामलीला मैदान में मौजूद अपने समर्थकों से अन्ना ने कहा कि मैं पूरी तरह स्वस्थ और जन लोकपाल विधेयक पारित होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। हालांकि , मेडिकल रिपोर्ट में उनके वजन में 3.5 किलो की कमी की बात बताई जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रामलीला पहुंचते ही अन्ना ने यह कहकर चौंका दिया कि बिल पास होने तक वह रामलीला मैदान नहीं छोड़ेंगे। अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकारी लोकपाल बिल को पूरी तरह से बदलना होगा , इसमें सुधार या संशोधन की कोई गुंजाइश नहीं है। 
 राहुल गांधी की ताजपोशी कराएगा अन्ना का आंदोलन?
अन्ना ने शनिवार को फिर कहा , मैंने अपनी जिंदगी का फैसला कर लिया है। अब बिल पास कराना सरकार का काम है। उसके पास संसद और स्थायी समिति में बहुमत हासिल है। वह देखे कि बिल कैसे पास होगा। अगर बिल इस ( मौजूदा ) सेशन में पास नहीं होता तो अपनी आखिरी सांस तक उपवास जारी रखूंगा। हमें 2 सितंबर तक परमिशन हासिल है , लेकिन अगर 30 अगस्त तक बिल पास नहीं होता , तो लोगों से जेल भरने के लिए कहा जाएगा।

खुले दिमाग से बातचीत को तैयार
इस बीच टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा है कि हम सरकार के साथ बातचीत के लिए खुले दिमाग से तैयार हैं , लेकिन हम करप्शन के मसले पर समझौता नहीं करेंगे। एक अन्य सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि समस्याओं का हल सिर्फ बातचीत से हो सकता है। सरकार से किसी ने बातचीत के लिए हमसे संपर्क नहीं किया है।

यह पूछे जाने पर कि जस्टिस संतोष हेगड़े ने कहा है कि टीम हजारे पीएम और जुडिशरी को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने पर विचार कर सकती है , केजरीवाल ने कहा कि यह जस्टिस हेगड़े का अपना विचार होगा। अन्ना की मुहिम में बदलाव नहीं आया है। जुडिशरी अकाउंटिबिलिटी बिल भी जो जनता ड्राफ्ट करेगी , वह पारित होना चाहिए। गौरतलब है कि सरकार जुडिशरी में फैले करप्शन को रोकने और जजों को जवाबदेह बनाने के लिए जल्द ही संसद में जुडिशरी अकाउंटिबिलिटी बिल पेश करने वाली है।

अपने इलाके के सांसद को पकड़ें
टीम अन्ना हजारे ने आज अपने समर्थकों से अपील की कि वे अपने - अपने क्षेत्र के सांसदों के पास जाएं और उनसे जन लोकपाल विधेयक का समर्थन करने को कहें। स्वामी अग्निवेश ने रामलीला मैदान में हजारे समर्थकों से कहा कि अभी तीन दिन संसद नहीं चलेगी और सभी सांसद अपने - अपने निर्वाचन क्षेत्र में होंगे। हजारे के समर्थक इसका फायदा उठाएं और सांसदों के पास जाकर जन लोकपाल विधेयक के पक्ष में दबाव बनाएं। अग्निवेश ने कहा कि लोकपाल विधेयक पर गौर कर रही संसद की स्थायी समिति का कोई सदस्य भी यहां आकर जनता की राय को समझ सकता है।

आरएसएस का हाथ बतानेवालों को पागलखाने भेजो
अन्ना हजारे आज आंदोलन को बदनाम करने वाले लोगों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि बेतुके आरोप लगाकर वक्त बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है। अन्ना से संवाददाताओं ने उन आरोपों का जिक्र किया जिसमें आंदोलन के पीछे आरएसएस का हाथ बताया गया था। अन्ना ने कहा कि अगर उन लोगों का बस चले तो वे हमें पाकिस्तान से भी जोड़ देंगे। ऐसे लोगों का दिमाग खराब है, इन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए।

लालू और अमर बनाएंगे करप्शन के खिलाफ कानून
अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्टैंडिंग कमिटी में लालू प्रसाद और अमर सिंह भी हैं। आप इसी से समझ सकते हैं कि करप्शन को रोकने का कानून बनाने की जिम्मेदारी जब इन लोगों पर है तो ये लोग कैसा बिल लाएंगे।

Followers