अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Friday 19 August 2011

अन्‍ना हजारे का आंदोलन

सशक्‍त लोकपाल बिल के लिये अनशन पर बैठे अन्‍ना हजारे के अनशन का आज पाचवां दिन है। अनशन के चौथे दिन अन्‍ना हजारे तिहाड़ से बाहर निकलकर रामलीला मैदान पहुंचे। वे अपने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में निकले। गांधीवादी अन्‍ना हजारे राजघाट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे। यहां पहुंचते ही अन्‍ना हजारे ने ऐलान किया कि जब तक जनलोकपाल बिल पास नहीं हो जाता वे आंदोलन जारी रखेंगे। उन्‍होंने सरकार को यह हिदायत दी है कि अगर 30 अगस्‍त तक सरकार लोकपाल बिल पर विचार नहीं करते हैं तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। अन्‍ना के आंदोलन से घबराई सरकार ने न्‍यूजपेपर में विज्ञापन निकालकर लोकपाल पर लोगों से सुझाव मांगे हैं।

हम आपको अन्‍ना हजारे के अनशन की ताजा अपडेट देते रहेंगे। ताजा अपडेट के लिए ऊपर दिए लिंक पर रिफ्रेंश करते रहें।

10:45 बजे। सरकार लोकपाल बिल पर अपनी जिद छोड़ इसे पास करने के लिए कदम उठाए: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, बीजेपी नेता।

10:30 बजे। खराब मौसम और उमस में अन्‍ना हजारे का एक समर्थक रामलीला मैदान में बेहोश हुआ। अस्‍पताल पहुंचाया गया।

10 बजे। अन्‍ना हजारे रामलीला मैदान पर बने मंच पर पहुंचे। मुस्‍कुराकर अन्‍ना हजारे ने अपने हजारों समर्थकों का संबोधन किया। उन्‍होंने कहा कि मेरा वजन 4 दिनों में साढ़े तीन किलों कम हुआ है। अपने समर्थकों से अन्‍ना हजारे ने कहा कि हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हम जनलोकपाल बिल पास नहीं करा लेते हैं।

9:30 बजे।
मनीष सिसोदिया ने बतया कि अन्‍न हजारे जल्‍द ही मंच पर आ सकते हैं।

9:00 बजे। डॉक्‍टरों की टीम अन्‍ना के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच के लिए रामलीला मैदान पहुंचे।

8:30 बजे। चंबल डाकू और बिग बॉस 4 में शामिल रही सीमा परिहार भी अन्‍ना हजारे के साथ रामलीला मैदान में अनशन करेंगी।

8:00 बजे। अन्‍ना हजारे के साथ सेना में शामिल जवान भी अन्‍ना हजारे को समर्थन देने रामलीला मैदान पहुंचे।

7:30 बजे। रामलीला मैदान पर समर्थकों का हुजूम पहुंचना शुरू।

7:00 बजे। अन्‍ना को समर्थन का दौर जारी। गायत्री परिवार ने अन्‍ना को समर्थन का ऐलान किया। इसके अलावा गाजियाबाद के डासना जेल में बंद किसान नेता मनवीर तेवतिया ने भी अन्‍ना हजारे को समर्थन देते हुए जेल में ही अनशन शुरू किया।

अन्‍ना हजारे के अनशन से घबराई सरकार ने न्‍यूजपेपरों में लोकपाल बिल पर जनता के सुझाव के लिए विज्ञापन निकाले। सरकार ने अन्‍ना के अनशन के बाद लोकपाल बिल पर अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। अन्‍ना हजारे ने कहा है कि अगर सरकार 30 अगस्‍त तक जनलोकपाल बिल पास नहीं करती है तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Followers