अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Thursday 25 August 2011

मंगलवार तक संसद में बिल पेश करे सरकार : शांति भूषण

नई दिल्ली। सिविल सोसायटी के सदस्य शांतिभूषण ने कहा है कि अगर सरकार चाहती है कि अन्ना का आंदोलन समाप्त हो जाये और अन्ना पूरी तरह से सही रहे तो सरकार मंगलवार यानी जिस दिन संसद खुलेगी उस दिन  हर हालत में संसद में जनलोकपाल बिल पेश करे। अन्यथा अन्ना का आंदोलन जारी रहेगा।

आपको बता दें शुक्रवार को समाजसेवी अन्ना हजारे ने रामलीला मैदान से सरकार को ललकारते हुए खुले तौर पर चुनौती देते हुए कहा था कि सरकार को इसी मानसून सत्र में जनलोकपाल बिल को लागू करना होगा। जो कि 8 सितंबर तक चलने वाला है।

अन्ना ने रामलीला मैदान में कहा कि जब तक उनके प्राण बाकी रहेगें उनका आंदोलन चलता रहेगा। सरकार जब तक लोकपाल बिल नहीं बनाती है लो इस मैदान से हटने वाले नहीं हैं। अन्ना ने सरकार को 30 अगस्त तक की डेडलाइन दी है। अन्ना ने कहा है कि हर हालत में 30 तारीख तक जनलोकपाल बिल को सरकार को अमल में लाना ही होगा।

गौरतलब है कि अन्ना हजारे के अनशन का आज पांचवा दिन है। वो इस समय रामलीला मैदान में हैं। हजारों की संख्या में अभी भी लोगो रामलीला मैदान में मौजूद है। अन्ना हजारे के समर्थन में लोग रात रामलीला मैदान में ही बितायी।

Followers