अगर आप भी अपना कोइ आरटिकल अपने विचार बताना चाह्ते है तो लिख कर ह्मे email करे hsanadhya058@gmail.com पर
read भारत मे भ्रस्टाचार से जुडे कई मजेदार आरटिकल्स हर रोज नये विभिन्न जानकारो द्वारा लिखे गये Always read it

Wednesday, 14 September 2011

मेरी 'रथ यात्रा' नहीं सिर्फ यात्रा: अन्ना हजारे

जन लोकपाल बिल के अलग-अलग ड्राफ्ट पर समाजसेवी और गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का लचीला रुख है.
उनका कहना है कि सरकार सभी ड्राफ्ट में से अच्छी बातें उठा ले, मगर मजबूत बिल लाए ताकि भ्रष्टाचारियों पर नकेल कस सके.

हमारे सहयोगी चैनल समय की संवाददाता प्रतिभा चंद्रन ने अन्ना हजारे से खास बातचीत की.
अन्ना हजारे से उनकी भारत यात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "मेरी यात्रा रथ यात्रा नहीं सिर्फ यात्रा है. मैं देशभर में घूम कर जनलोकपाल बिल के बारे में जनता को जागरूक करुंगा."
उन्होंने कहा, "अपनी यात्रा के दौरान मैं लोगों से मिलुंगा और उनकी समस्याओं के बारे में करीब से जानूंगा."
जनलोकपाल बिल के विरोध के सम्बंध में जब अन्ना से बात की गई तब उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ कहा, "जो भी जनलोकपाल बिल का विरोध करते हुए पाए जाएंगे,  हम उनके घर के बाहर जाकर भजन करेंगे और बिल के बारे में बताएंगे."
अन्ना ने कहा कि चुनाव के वक्त इन जैसे लोगों के बारे में क्षेत्रों में जाकर लोगों के सामने उनका नकाब उतारकर रख देंगे ताकि जनता उन्हें वोट देने से पहले विचार करे.
चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी संसद में जाने की इच्छा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा, "चुनाव लड़कर हमें अंदर नहीं जाना, बाहर से ज्यादा अच्छा काम संभव है."
लोकपाल पर कई ड्राफ्ट पर उन्होंने नर्म रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सभी ड्राफ्ट की अच्छी चीजें ले और एक मजबूत लोकपाल बिल बनाए ताकि भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके.

Followers